इंदौर। ट्रेजर आईलैंड मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ चल रही जांच के मामले में सीबीआई की भूमिका मध्यप्रदेश के होमगार्ड जैसी हो गई है। वो ना तो एक कोड एक्स 299 का आशय पता कर पाई है और ना ही उस नोटशीट की मूलप्रति तक पहुंच पाई जिस पर यह कोड लिखा था।
सीबीआई ने एक बार फिर शुक्रवार को हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करते हुए जांच के लिए अतिरिक्त समय मांगा।
हाईकोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली सीबीआई की टीम ने स्टेटस रिपोर्ट पेश की। साथ में आवेदन दिया कि ट्रेजर आईलैंड के मामले में अनियमितताओं की जांच अभी अधूरी है इसलिए अतिरिक्त समय दिया जाए। कोर्ट ने उन्हें समय देते हुए कहा कि जल्द जांच कर रिपोर्ट पेश करें।
एडवोकेट डॉ. मनोहर दलाल के मुताबिक इस प्रकरण में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने टीआई के संबंध में जो नोटशीट भेजी थी, उस पर एक्स 299 सीक्रेट कोड लिखा था। इस कोड वाले लेटर की मूल प्रति गायब है, जिसे सीबीआई ढूंढने में नाकाम साबित हो रही है।