इंदौर। नवभारत गृहनिर्माण सहकारी संस्था के 3 फरार संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एमजी रोड पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर राजेश डाबर निवासी एमआईजी कॉलोनी, रमेश द्विवेदी निवासी नर्मदा परियोजना कॉलोनी और कैलाश बत्रा निवासी वीर सावरकर नगर को गिरफ्तार किया गया।
टीआई कन्हैयालाल दांगी के मुताबिक करीब 3 साल पहले दर्ज हुए धोखाधड़ी के मामले में तीनों को पकड़ा। एसआई जयपाल इनवाती के मुताबिक, सहकारिता विभाग की शिकायत पर नवभारत गृहनिर्माण सहकारी संस्था के संचालक मंडल के 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
आरोप था, संस्था सदस्यों के प्लॉट आवंटन लिए खरीदी गई जमीन को बेचकर धोखाधड़ी की गई है। संस्था के जब्त रिकॉर्ड में ठहराव प्रस्ताव भी थे। जमीन बेचने के लिए हुए ठहराव प्रस्ताव में जिन संचालक व सदस्यों ने हस्ताक्षर किए उन्हें आरोपी बनाया गया था। पुलिस पूर्व में 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।