भोपाल। राजधानी में स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के हिमालयी भालू ‘सागर’ को कैंसर हो गया है। इसकी पुष्टि भालू की सोनोग्राफी कराने के बाद आई जांच रिपोर्ट में हुई।
वन विहार के सहायक संचालक डॉ. सुदेश बाघमारे ने बताया कि भालूओं की चिकित्सा परीक्षण के मामले में एसओएस. संस्था, आगरा केन्द्र से आए वरिष्ठ पशु-चिकित्सक डॉ. एलिया राजा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ डॉ. एचएल साहू और डॉ अतुल गुप्ता की मौजूदी में उसकी सोनोग्राफी कराई गई।
जिसकी रिपोर्ट में उसे कैंसर ग्रसित होने की पुष्टि की है। जिसके कारण उसका लिवर पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गया है। वन्य-प्राणी चिकित्सकों द्वारा सागर के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है और औषधियाँ दी जा रही हैं।