एक अध्यापक का निवेदन: मुझे सस्पेंड तो करवा दो साहब

भोपाल। नीमच जिले का एक सहायक अध्यापक इन दिनों बेहद परेशान है, वो अपने निलंबन आदेश की मांग कर रहा है ताकि आगामी प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके, लेकिन अफसर ना तो उसे सस्पेंड कर रहे हैं और ना ही नौकरी करने दे रहे। वेतन भी जारी नहीं कर रहे।

भोपालसमाचार.कॉम को मिला इस अध्यापक का खत हम शब्दश: प्रकाशित कर रहे हैं ताकि प्रकरण प्रकाश में आ सके और प्रक्रिया प्रारंभ हो। पढ़िए क्या कुछ लिखा है इस खत में:—

संपादक महोदय,
भोपालसमाचार.कॉम
मै उदयलाल जटिया सहायक अध्यापक {युनीक कोड ए एस 7866} के पद पर शाप्रावि लालपुरा संकुल केन्द्र उमावि रतनगड जिला नीमच मे कार्यरत हूं मुझे मप्र पुलीस ने एनडीपीएस के एक फर्जी प्रकरण मे दिनांक 27/05/2012 को गिरफ्तार किया। उसके बाद मप्र हाई कोर्ट द्वारा दिनांक 07/11/2012 को मुझे जमानत दी गई।

इस अवधी के दौरान मेरे विभाग ने मुझे न तो निलंबित किया और ना ही मुझे वेतन दिया। में दिनांक 20/12/2012 को जनपद पंचायत जावद पर उपस्थीत हुआ।

महोदय मे पांच माह जेल मे रहा फिर भी मुझे निलंबित नही किया गया ओर ना ही मुझे वेतन दीया गया।

मे आफिस के चक्कर काट काट कर परेशान हो गया हूं न तो मुझे वेतन दे रहे है न ही निलम्बन कर रहे है ओर न ही स्कूल ज्वाइन करने दे रहे हैं। मै भारी आर्थीक तंगी झेल रहा हूं। कृपया मेरी मदद करें।

उदयलाल जटिया
सहायक अध्यापक
रतनगढ़ जिला नीमच

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!