भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला सम्मेलनों की कार्ययोजना पर 16 जून से अमल आरंभ होगा। महिला मोर्चा की प्रदेष अध्यक्ष लता वानखेड़े ने बताया कि महिला मोर्चा की प्रदेष प्रभारी, पार्टी की प्रदेष महामंत्री और सांसद माया सिंह 16 जून को खंडवा पहुंचेंगी और 17 जून को खंडवा में जिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी। मोर्चा की प्रदेष अध्यक्ष लता वानखेड़े माया सिंह के साथ रहेंगी।
इंदौर संभाग के अंतर्गत महिला मोर्चा का खरगौन में जिला सम्मेलन 18 जून, बड़वानी में 19 जून, इंदौर जिला ग्रामीण सम्मेलन 20 जून, झाबुआ में 21 जून और अलीराजपुर का जिला सम्मेलन 22 जून को संपन्न होगा। उज्जैन संभाग मंे 23 जून को देवास और शाजापुर, 24 जून को उज्जैन नगर और ग्रामीण, 25 जून को रतलाम, 26 जून को मंदसौर एवं 27 जून को नीमच में जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। नर्मदापुरम संभाग में 28 जून होषंगाबाद, 29 जून बैतूल और 30 जून को हरदा में महिला मोर्चा का जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। भोपाल संभाग के अंतर्गत 2 जुलाई राजगढ़, 3 जुलाई सीहोर और भोपाल ग्रामीण, 4 जुलाई को विदिषा, 5 जुलाई को भोपाल नगर एवं 6 जुलाई को रायसेन जिलें का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जबलपुर संभाग में 8 जुलाई नरसिंहपुर, 9 जुलाई को छिंदवाड़ा, 10 जुलाई सिवनी, 11 जुलाई बालाघाट, 12 जुलाई मंडला, 13 जुलाई डिंडौरी और 14 जुलाई को जबलपुर नगर व ग्रामीण का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। रीवा संभाग में 16 जुलाई को सतना, 17 जुलाई रीवा, 18 जुलाई सीधी एवं 19 जुलाई को सिंगरौली में जिला सम्मेलन आयोजित होगा। शहडोल संभाग मंे 20 जुलाई को शहडोल एवं 21 जुलाई को अनूपपुर में महिला मोर्चा का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।