रायसेन। एक शराबी पिता ने बाप-बेटी जैसे पवित्र रिश्ते को भी कलंकित कर डाला। लेकिन मौके पर पहुंचे लोगों ने नाबालिग की इज्जत को तार-तार होने से बचा लिया। यह मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के एक गांव का है।
गुरूवार रात शराब के नशे में चूर एक कलयुगी बाप घर पहुंचा तो उसने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। लेकिन, कलयुगी दरिंदा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। दरिंदा शराब के नशे में इस कदर चूर था कि उसे रिश्तों की मर्यादा भी नजर नहीं आई।
आरोपी की पत्नी की मौत करीब 15 साल पहले हो गई थी। उस समय बेटी की करीब दो साल की थी। शराबी पिता जैसे ही घर पहुंचा तो सातवीं कक्षा में पढने वाली अपनी बेटी पर झपटा और उससे ज्यादती करने लगा। बुरी तरह से घबराई बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगी। बालिका की चिख सुनकर दादी और पडोस के लोग मौके पर जमा हो गए।
पडोसियों ने दरिंदे की जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे सीधे जेल भेज दिया।