भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के मलाईदार विभागों में शुमार वनविभाग से तबादला आदर्श श्रीवास्तव को रास नहीं आया और उठापटक कर वो वापस वनविभाग में आ गए। आज शासन ने इस हेतु संशोधन जारी कर दिया है।
राज्य शासन ने सहायक वन संरक्षक, रायसेन आदर्श श्रीवास्तव का राजधानी परियोजना भोपाल किया गया स्थानान्तरण संशोधित किया है। संशोधन के बाद आदर्श श्रीवास्तव को सहायक वन संरक्षक कार्यालय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, भोपाल पदस्थ किया गया है।