पुरानी घोषणाओं को दोहराकर चले गए सीएम

0
भिंड। जिले के लहार और फूफ में अटल ज्योति अभियान व अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले को कोई नई सौगात नहीं दी। वे पुरानी घोषणाओं को ही मंच से दोहराकर चले गए।

लहार में मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच साल के अंदर मध्यप्रदेश को विकास के मामले में देश का नंबर वन राज्य बना देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को जहां जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया, वहीं 1200 रुपए प्रति हॉर्स पावर एक साल के हिसाब से बिजली मुहैया कराई है। इससे कम ज्यादा बिल आने की समस्या समाप्त हो गई है। सीएम ने कहा कि जनता सरकार का साथ दे। सरकार विकास में उनका साथ देगी।

लहार व फूफ के दोनों कार्यक्रम में सीएम के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश महामंत्री लाल सिंह आर्य, ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री अनूप मिश्रा, सांसद अशोक अर्गल, विधायक राकेश शुक्ला, विधायक अरविंद भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष  मिथलेश कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रविसेन जैन, जिला उपाध्यक्ष अंबरीश शर्मा, कृष्णकांता तोमर, पूर्व सांसद डॉ. रामलखन सिंह, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, जिला महामंत्री उमेश भदौरिया, अटेर जनपद अध्यक्ष बेबी भदौरिया, भिंड जनपद अध्यक्ष धीर भदौरिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

सौंपे सीएम को ज्ञापन

राज्य अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
मप्र संविदा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवेंद्र शर्मा ने विभिन्न मांगों के लिए ज्ञापन दिया।
महिला कांग्रेस ग्रामीण की जिला अध्यक्ष सरोज जोशी ने महिलाओं की समस्या के लिए ज्ञापन दिया।
प्रशिक्षित गौसेवक संघ के लोगों ने देवेंद्र दीक्षित की मौजूदगी में ज्ञापन दिया।
भिंड विकास संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने सीएम को अटेर रोड बनवाने की मांग के लिए ज्ञापन दिया।

विकास में रुकावट डालते हैं कुछ लोग

लहार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्रीय विधायक की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रदेश में जहां तेजी से विकास हो रहा है, वहीं लहार इस मामले में काफी पिछड़ा है। यहां के विकास में कुछ लोग रुकावट बनते हैं। श्री चौहान ने कहा कि अंबरीश शर्मा गुड्डू को यहां की जनता आगे लाए, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। इस सभा के दौरान ही पूर्व जनपद उपाध्यक्ष हृदेश सिंह कुशवाह भाजपा में शामिल हुए।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!