आईएएस टी धर्माराव की यादों का शुक्रवार

0
भोपाल। आईएएस अफसर टी. धर्माराव खुद भी आईआईएम कोलकाता से पासआउट थे। उनकी ख्वाइश  थी कि बेटा भी आईआईएम में पढ़े। महीनेभर पहले इस साल जब आईआईएम का रिजल्ट आया तो उनके बड़े बेटे प्रतीक राव का भी इसमें चयन हुआ।
मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव आर. परशुराम कहते हैं कि आईआईएम में बेटे के सेलेक्शन की खुशी में ही वे सपरिवार लद्दाख घूमने गए थे। वहां से लौटकर 17 जून को बेटे प्रतीक के साथ उनकी कोलकाता जाने की तैयारी थी, लेकिन समय से पहले ही सारे सपने चूर हो गए।

धर्माराव के नजदीकी व पीडब्ल्यूडी में पदस्थ रीतेश शर्मा कहते हैं कि दो महीने पहले ही वे चार इमली वाले इस सरकारी मकान में शिफ्ट हुए थे। सरकारी मकान को बड़ी शिद्दत से उन्होंने अपने अनुरूप बनवाया था। टाइल्स लगवाई थीं और कुछ कमरों में रिनोवेशन का काम करवाया था। भीतर इंटीरियर डेकोरेशन का काम भी हुआ था। शर्मा कहते हैं कि लद्दाख जाने से एक दिन पहले ही मैं उनसे मिला था। उन्होंने बताया था कि 17 को कोलकाता जाने की टिकट हो गई है।

धर्माराव के करीबियों का कहना है कि सीनियर अफसर होने के बाद भी उन्हें पद का गुमान नहीं था।

दफ्तर में कर्मचारी भी उनसे खुलकर बात करते थे। अभी इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में आए उन्हें ज्यादा वक्त नहीं हुआ था, लेकिन दफ्तर का पूरा माहौल बदल दिया था उन्होंने। कर्मचारियों का भी वे पूरा ध्यान रखते थे। बीते दिनों जिला प्रशासन द्वारा कलियासोत डेम के पास आयोजित एडवेंचर स्पोट्र्स में भी वे पत्नी विद्या राव व बेटे तन्मय व प्रतीक के साथ पहुंचे थे।

कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे

आंध्रप्रदेश के मूल निवासी टी. धर्माराव दो दशक से अधिक समय से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में वे उद्योग आयुक्त थे। उनकी पहली पदस्थापना 11 जून 1990 में जगदलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर हुई थी। धर्माराव वर्ष 1997 से 2004 के बीच सतना,शहडोल और ग्वालियर कलेक्टर रहे। सरकार ने उन्हें 2005 से 2008 तक आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी। वे गृह व सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव भी रहे। इसके बाद वे सितंबर 09 से अगस्त 2011 तक उज्जैन और अगस्त 11 से जून 12 तक रीवा संभाग के कमिश्नर रहे। उद्योग आयुक्त बनने से पहले धर्माराव आयुक्तकोष एवं लेखा थे।

श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

आईएएस एसोसिएशन ने गुरुवार की शाम चार इमली स्थित आईएएस ऑफिसर्स मैस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में टी. धर्माराव और उनकी पत्नी विद्या राव को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। सभा में मुख्य सचिव आर. परशुराम, डीजीपी नंदन दुबे, आईएएस एसोसिएशन की अध्यक्ष अरुणा शर्मा समेत बड़ी संख्या में अफसर मौजूद रहे। धर्माराव के निधन पर राज्यपाल रामनरेश यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक व्यक्त किया है। उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और लघु उद्योग निगम अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने भी धर्माराव  के निधन पर शोक जताया है।

विशाखापट्टनम ले जाएंगे शव

॥हादसे की जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार से संपर्क किया गया। टी. धर्माराव और उनकी पत्नी के शव लेह से दिल्ली और वहां से विशाखापट्टनम ले जाए जाएंगे। आंध्रप्रदेश के रहने वाले आईएएस अफसर मोहन राव और बीआर नायडू शवों के साथ दिल्ली से विशाखापट्टनम जाएंगे। आंध्रप्रदेश सरकार में प्रतिनियुक्तिपर विशाखापट्टनम में पदस्थ आईएएस रमेश कुमार को भी मदद करने को कहा गया है। सीईओ शिवेंद्र सिंह की पत्नी का शव भी अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली से रीवा ले जाया जाएगा।

आर. परशुराम
मुख्य सचिव
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!