भोपाल। भौंरी स्थित रिलायंस डिपो में तीसरी बार डीजल की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है। सिर्फ पेट्रोल की सप्लाई जारी है, लेकिन वह भी 12 हजार लीटर की क्षमता वाले टैंकरों को 3 हजार लीटर ही दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रैक नहीं आने से डीजल पेट्रोल की सप्लाई ठप हो गई है, जिसके अगले 24 घंटे तक जारी रहने के आसार हैं। राजधानी सहित आस पास के जिलों के पेट्रोल पंप सूख गए हैं, जिनमें डीजल नहीं मिलने से किसानों और ट्रासंपोर्टर्स की लाइन लग गई है। पेट्रोल भी जरूरत का महज एक चौथाई ही मिल पा रहा है।
गौरतलब होगा कि, भोपाल सहित आस पास के 10 जिलों में भोपाल से ही डीजल पेट्रोल जाता है। इसके लिए 150 टैंकर सप्लाई का काम करते हैं, जिनमें 140 टैंकर 12 हजार लीटर और 10 टैंकर 20 हजार लीटर क्षमता के हैं। फिलहाल, रिलायंस डिपो के बाहर यह सारे टैंकर खाली खडे लोड मिलने का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब होगा कि, रिलायंस डिपो से रोजाना करीब 2 हजार किलो लीटर डीजल सप्लाई होता है, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए होती है।
परेशानी में किसान
खेतों की जुताई शुरू हो चुकी है। साथ ही देरी से आने वाली फसलों को भी सुरक्षित करना है। ऐसे में डीजल नहीं मिलने से किसान चिंता में डूब गए हैं। पेट्रोल पंपों पर किसानों के ट्रैक्टर खडे हैं।