क्रमोन्नत अध्यापकों को मिल रहा अगले ग्रेड पे का लाभ

मण्डला। अध्यापकों को संशोधित वेतनमान दिये जाने बाबद जारी निर्देश की कण्डिका 7 व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मण्डला द्वारा तत्सम्बंध में जारी निर्देश के तारतम्य में क्रमोन्नति प्राप्त कर चुके अध्यापकों को बढ़े हुये ग्रेड पे का लाभ मिलना है।

मण्डला ब्लाक में यह लाभ दिये जाने पर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी जिस पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ए.पी. दुबे और राज्य अध्यापक संघ म.प्र. के प्रतिनिधि डी.के.सिंगौर, रवीन्द्र चैरसिया,सतीष शुक्ला के मध्य विगत दिवस बैठक हुई नियमों का गहराई से परीक्षण और चर्चा उपरांत मण्डला ब्लाक में भी अध्यापकों को अगले ग्रेड पे का लाभ दिया जाना सुनिश्चित हो गया है।

निर्देशानुसार क्रमोन्नति प्राप्ति दिनांक से वेतनबेण्ड में वेतन का 3-3 प्रतिशत जोड़कर मूलवेतन एंव अगले पद का बढ़ा हुआ ग्रेड पे दिया जाना है। जिसके तहत् क्रमोन्नत सहायक अध्यापक और अध्यापक को क्रमशः 1650 व 1900 ग्रेड पे मिलेगा वरिष्ठ अध्यापकों के लिये भी शासन स्तर पर अगले ग्रेड पे का निर्धारण किया जा रहा है।

जिले के विकासखण्ड नैनपुर, बिछिया आदि में यह लाभ अप्रैल माह में ही दिया जा चुका है मवई बीजाडाण्डी, नारायणगंज आदि में वेतन निर्धारण की कार्यवाही चल रही है। मण्डला ब्लाक के अध्यापकों को भी मई माह से यह लाभ मिलना प्रारम्भ हो जायेगा। संघ ने अध्यापक हित में काम करने के लिये सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डा. सन्तोष शुक्ला, एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!