भोपाल। नरसिंहपुर जिले के गांटेगांव से एक अजीब सा मामला प्रकाश में आया है। एक युवती ने बुधवार को महिला पुलिस थाने जाकर अपने साथ हुए गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह मामला गैंगरेप का है या ग्रुपसेक्स का।
दरअसल हुआ यह है कि गोटेगांव की एक 17 वर्षीय छात्रा को गांव के ही छह युवकों अंकित मुडिया, रानू, उनके साथी प्रदीप उर्फ छोटा, अमित झारिया, कयूम खान और दीपनारायण ने बहला फुसला कर ग्रुपसेक्स के लिए राजी कर लिया। यह सिलसिला कब से शुरू हुआ इसका खुलासा तो अभी तक नहीं हो पाया है परंतु यह जरूर पता है कि करीब एक साल से जब भी मौका मिलता ये लोग उखरी व विजयनगर क्षेत्र में अपने चिन्हित ठिकानों पर पहुंचते और विदेशी पोर्नमूवी की तरह ग्रुपसेक्स करते।
इसी के चलते नाबालिग युवती गर्भवती हो गई। बावजूद इसके युवती ने अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया परंतु अब गर्भ की आयु 5 माह हो गई तो मामला सबके सामने उजागर हो गया। इस पर युवती की मॉं ने उसे घर से निकाल दिया।
बाद में युवती महिला पुलिस थाने पहुंची जहां उसकी आयु 18 वर्ष से कम होने के कारण आरोपी युवकों के के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है। सनद रहे कि भारत में 18 वर्ष की कम आयु की युवती के साथ सेक्स संबंध बनाना हर हाल में बलात्कार होगा चाहे वह युवती की स्वेच्छा से ही क्यों ना बनाया गया हो।