भोपाल। उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य के लिए सेना की मध्य कमान 'ऑपरेशन सूर्या होप' चला रही है। ऑपरेशन के तहत सेना ने पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद के लिए suryahopes.in नाम की एक वेबसाइट लांच की है।
वेबसाइट पर उत्तराखंड में चलाए जा रहे बचाव और राहत कार्यों से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं।
अंतिम आदमी की खोज तक जारी रहेगा सूर्या होप
वेबसाइट पर बचाए गए लोगों का नाम, स्थान और राहत कार्यों की सूचना लगातार अपडेट की जा रही है। लोगों की सुविधा के लिए लखनऊ, रुद्रप्रयाग, देहरादून, बद्रीनाथ व केदारनाथ आदि जगहों की हेल्पलाइन नंबर भी वेबसाइट पर दिए गए हैं।
वेबसाइट पर आप उत्तराखंड में खोए अपने परिजनों को उनका नाम और स्थान डालकर भी ढूंढ सकते हैं।
8500 जवान बचा रहे जान
सूर्या होप शुरू करने वाली मध्य कमान की माउंटेन डिवीजन और मेडिकल कोर के 8500 जवान अपनी जान जोखिम में डालकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में लगे हुए हैं।
मौसम की बाधा और विषम भौगोलिक परिस्थितियों में बचाव व राहत कार्य में डटे जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए मध्य कमान सेनाध्यक्ष ले. जनरल अनिल चैत ने खुद ऑपरेशन की कमान संभाल रखी है।
सेना की बेवसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
सेना के हैल्पलाइन नंबर जानने के लिए यहां क्लिक करें