सागर। लोकायुक्त पुलिस ने पन्ना में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लिपिक अवधराज प्यासी को आज पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार पन्ना निवासी अभय प्रसाद चतुर्वेदी के पिता शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे लेकिन उनकी क्रमोन्नति नहीं जोडी गई थी। इस पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली और न्यायालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को क्रमोन्नति जोडे जाने के निर्देश दिये थे।
बावजूद इसके जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लिपिक अवधराज प्यासी उनसे रिश्वर की मांग कर रहा था एवं न्यायालय के आदेश के बाद भी क्रमोन्नति जोड़ने को तैयार नहीं था। अंतत: अभय ने लोकायुक्त की शरण ली और रणनीति बनाकर अवधराज प्यासी को पांच हजार रुपए की रिश्वर लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।