मुख्यमंत्री ने नेताप्रतिपक्ष को थमाया मानहानि का नोटिस, माफी मांगो नहीं तो....

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उनकी पत्नी साधना सिंह ने नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा है। इसमें मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि उनकी पत्नी के बारे में नेता प्रतिपक्ष ने जो बयान दिए हैं, उस पर सात दिन के भीतर सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह को नोट गिनने की मशीन बताया था। नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा है कि उन्हें अभी नोटिस नहीं मिला है।

मुख्यमंत्री ने कानूनी सलाहकार लेक्स काउंसिल के जरिए भेजे नोटिस में कहा है कि नेता प्रतिपक्ष के झूठे व भ्रम फैलाने वाले बयानों से मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी व परिजनों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

साथ ही उन्हें मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी है। नोटिस में नेता प्रतिपक्ष से यह भी कहा गया है कि वे अनर्गल बयानों के जरिए अपना और पार्टी का खोया हुआ जनाधार पाने के लिए बिना तथ्यों के आरोप लगा रहे हैं। ये है मामला-नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह की मशीन में नोट गिने जाने का आरोप लगाया था
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!