भोपाल। सागर मध्यप्रदेश की चाइम्स एवियेशन प्राइवेट लिमिटेड को विमान परिचालन के प्रशिक्षण के लिए बिहार सरकार शीघ्र ही आमंत्रित करने जा रही है। सरकार बिहार में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ावर्ग के 30 युवकों को प्रशिक्षित कराना चाहती है।
वित्तीय वर्ष 2008-09 की इस योजना के तहत चयनित दो कंपनियों के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट कल्याण विभाग ने शासन को सौंपी थी। इसके बाद परामर्शी परिषद ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी थी। साथ ही कंपनियों से करार के पूर्व कल्याण विभाग को उसके अस्तित्व की जांच-पड़ताल कर लेने की सलाह दी थी। अब मुख्य सचिव के पास से संचिका लौटते ही विमान परिचालन के प्रशिक्षण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि चयनित युवकों को 250 घंटे की उड़ान का प्रशिक्षण दिया जाना है। इस बाबत कल्याण विभाग ने पूर्व में भी दो कंपनियों के साथ करार किया था, लेकिन उनके पास जीडीसीए से मान्यता प्राप्त नहीं होने और अपना विमान नहीं होने आदि कारणों के कारण प्रशिक्षणार्थी लौट आए थे। इस गड़बड़ी के लिए कल्याण विभाग के कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी।