दतिया। जिला मुख्यालय पर जब अटल ज्योति अभियान की शुरूआत होने वाली थी उसके ठीक कुछ घंटे पहले ही बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक लाईनमैन की कार्य करते समय करंट लगने के बाद खम्बे से गिरा जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुवह लगभग ग्यारह बजे के आसपास बिजली विभाग का कर्मचारी लाईनमैन सुरेश अहिरवार लगभग 39 वर्ष निवासी विद्युत विभाग के पास सीतासागर के पास लगे खम्बे पर विद्युत सुधार का कार्य रहा था उसी समय अटल ज्योति अभियान की शुरूआत होने वाली थी तथा बिजली विभाग द्वरा बिद्युत की सप्लाई चालू कर दी जिससे लाईनमैन को करंट का जोरदार छटका लगा और वह खम्बे से नीचे गिर गया।
जब आसपास के लोगों ने उसे गिरते देखा तो तत्काल एम्बूलैंस को फोन किया जिसमें उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन वहां पहुचते ही उसने उपचार के अभाव में दम तोड दिया । इस मामले में विद्युत वितरण कम्पनी की लापरवाही सामने आई है जिस बक्त लाईन मैन काम कर रहा था उस समय विजली चालू क्यो की गई ।
इनका कहना है
कर्मचारी की मौत के बाद कंपनी के नियमानुसार उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जायेगी।
धर्मेन्द्र कौशिक
डीई एमपीईवी