भोपाल। मंदसौर में टीआई एवं पत्रकारों के बीच हुआ विवाद बढ़ता ही चला जा रहा है। लगातार दो दिन से धरने पर बैठे पत्रकारों ने आज अपने मंत्री जगदीश देवड़ा को ही टारगेट पर ले लिया एवं खूब खरीखोटी बयानबाजी की।
मंदसौर जिला पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश नेक्स ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चोथा खम्भा है जो देशहित और जनहित के कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभाता है जनता की आवाज शासन प्रशासन तक पहुचाना और शासन प्रशासन के जनहित के कार्यो को जनता के बीच पहुचाने का काम पत्रकार ही करता है क्षेत्र में घटित घटनाक्रम का कवरेज कर उसे जनता, शासन के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियो के प्रकाश में लाकर उसका उचित निराकरण का प्रयास पत्रकार करता है चाहे वो घटनाक्रम किसी भी प्रकार का हो अच्छा हो या बुरा, पक्ष का हो या विपक्ष का, मामला होना चाहिए बस देशहित और जनहित का इसी बात का ख्याल रख पत्रकार समाज अपने कर्तव्य का निर्वाह निडरता के साथ करता है और ऐसे में जब उसके साथ ही गलत होता है तो उस क्षेत्र के आमजन के साथ क्या होता होगा इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
ऐसा ही सब कुछ हुआ म.प्र.शासन के काबिना मंत्री श्री जगदीश देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ के पत्रकार साथियों के साथ, जब पत्रकार साथी एक आमजन के साथ हुए पुलिसिया अमानवीय व्यवहार की खबर का कवरेज करने पहुचे तो पुलिसवालों ने अपनी गलती को मानने की बजाये छुपाने के प्रयास में मल्हारगढ़ के पत्रकार साथियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जबकि इतिहास गवाह है कि क्षेत्र के पत्रकारों ने कई बार कई मामलों में पुलिस के कंधे से कंधा मिला कर साथ दिया वो चाहे मानव तस्करी का मामला हो या और कोई मामला, हमेशा पत्रकारों ने निष्पक्षता के साथ कवरेज किया आज जब एक पुलिस अधिकारी और उनके सहयोगियों ने एक आम आदमी के साथ अमानवीय व्यवहार किया तो पुलिस ने न सिर्फ पत्रकारों को कवरेज से रोका बल्कि उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया जो कतई उचित नही है इस बात से एक और बात उठती है कि जब इस क्षेत्र के पत्रकार गेर जिम्मेदारों के अनुचित व्यवहार से दुखी है तो ऐसे में इस क्षेत्र की जनता कितनी सुखी होगी इसी बात से अंदाज लगाया जा सकता है।
जिला पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश नेक्स, उपाध्क्ष जगदीश शर्मा, सचिव दिलीप सेठिया, कोषाध्यक्ष राधेश्याम मारू, मनीष शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, गोरव तिवारी, कमलेश लक्षकार, अल्लानूर मंसूरी, देवेन्द्र शर्मा, हेदर खान, आदि ने उक्त घटनाक्रम पर विरोध दर्ज कर कहा कि ऐसे में न सिर्फ पुलिस अधीक्षक महोदय को बल्कि म.प्र.शासन के मंत्री श्री देवड़ा जी को भी मामले की गंभीरता को समझ पत्रकारों के रोष को समझना चाहिए और गेर जिम्मेदार पुलिसवालों पर उचित कार्यवाही कर घटना के जिम्मेदार मल्हारगढ़ टी.आई. को तत्काल निलम्बित करना चाहिए ताकि पुलिस और जनप्रतिनिधियों में आमजन का विश्वास आगे भी कायम रह सके और पत्रकार साथी आगे भी निष्पक्षता के साथ अपना काम कर सके
उमेश नेक्स
अध्यक्ष
जिला पत्रकार एसोसिएशन मंदसौर
मों.न. 9424538555
इस अवसर पर पत्रकार ऐसोशियन जिला अध्यक्ष उमेक्ष नेक्स,उपाध्यक्ष राधेश्याम मारू मन्दसौर,,तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा,राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा सरंक्षक रमेश मरेठा,तहसील प्रेस क्लब सरंक्षक राधेश्याम बेरागी,रामचन्द्र मोड सरंक्षक प्रेस क्लब मल्हारगढ,कमलेश जेन पिपलिया मण्डी, कमलेश लक्ष्कार मंदसोर,पंकज जेन टकरावद,अनिल शर्मा,सुन्दरलाल परिहार,प्रितेश जेन बिल्लोद,रमेश माली,अनिल जोशी,पंकज श्रीवास्तव,शंभुलाल धाकड,दोलतराम धाकड हिंगोरिया बडा,देवेन्द्र मोर्य संजीत,मानसिंह डांगी पिपलिया जोधा,गोपाल मालेचा,अरविन्द्र सोनी,बबलु अगवान,सतीश दरिंग,रमेश पेन्टर नारायणगढ,गोपाल भारती,पंकज शर्मा,सुरजमल राठोर,प्रकाश माली,सुरेश राठोर,शरीफ मंसुरी,विष्णु पाटीदार,सहित अनेक पत्रकार मोजुद थे।
कमलेश लक्षकर
09424897289
मंदसौर (म.प्र .)
टी आई कों निंलबित करो: पत्रकारो ने दिया धरना
मल्हारगढ। मल्हागढ थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह गुर्जर द्धारा कवरेज करने गये पत्रकारो के साथ किये गये अशोभनीय व्यवहार के विरोध मे टी आई गुर्जर को निलंबित की मांग को लेकर नगर के पत्रकारो के द्धारा बस स्टेण्ड पर गाडगिल चोराहे पर धरना दिया।इस अवसर पर पत्रकार ऐसोशियन जिला अध्यक्ष उमेक्ष नेक्स,उपाध्यक्ष राधेश्याम मारू मन्दसौर,,तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा,राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा सरंक्षक रमेश मरेठा,तहसील प्रेस क्लब सरंक्षक राधेश्याम बेरागी,रामचन्द्र मोड सरंक्षक प्रेस क्लब मल्हारगढ,कमलेश जेन पिपलिया मण्डी, कमलेश लक्ष्कार मंदसोर,पंकज जेन टकरावद,अनिल शर्मा,सुन्दरलाल परिहार,प्रितेश जेन बिल्लोद,रमेश माली,अनिल जोशी,पंकज श्रीवास्तव,शंभुलाल धाकड,दोलतराम धाकड हिंगोरिया बडा,देवेन्द्र मोर्य संजीत,मानसिंह डांगी पिपलिया जोधा,गोपाल मालेचा,अरविन्द्र सोनी,बबलु अगवान,सतीश दरिंग,रमेश पेन्टर नारायणगढ,गोपाल भारती,पंकज शर्मा,सुरजमल राठोर,प्रकाश माली,सुरेश राठोर,शरीफ मंसुरी,विष्णु पाटीदार,सहित अनेक पत्रकार मोजुद थे।
अनिश्चितकालीन भुख हडताल
टी आई गुर्जर कों निलंबित की मांग को लेकर पत्रकार राधेश्याम बेरागी,,पंकज जेन,अनिल शर्मा,रमेश मरेठा,गोपाल मालेचा, सहित अनेक पत्रकार बस स्टेण्ड पर दोपहर अनिश्चितकालीन भुख हडताल पर बेठेगेकमलेश लक्षकर
09424897289
मंदसौर (म.प्र .)