भोपाल। सोमवार को सागर इंस्टीट्यूट के इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स पर कार चढ़ाकर भागने वाले हमलावर भिंड के ठेकेदार हैं एवं भोपाल में काम कर रहे हैं। इस हमले में उन्होंने जिस कार का इस्तेमाल किया वो छत्तीसगढ़ से पास है, परंतु अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह हमला उन्होंने क्यों किया।
सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे सागर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च टेक्नोलॉजी (एसआईआरटी) में बीई प्रथम वर्ष के छात्र शुभम शुक्ला, राजवीर सहगल और निखिल सिंह परीक्षा देकर कॉलेज कैंपस से बाहर निकल रहे थे। वहां मौजूद छात्र शिवम ने बताया कि तभी लाल रंग की एक तेज रफ्तार कार आई। कार में नशे में धुत करीब 5-6 युवक थे और सभी हाथों में लाठी-डंडे लिए थे। एक युवक कार से हाथ बाहर निकाल कर पिस्टल हवा में लहरा रहा था। आरोपियों ने तीनों छात्रों को पीछे से टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
वारदात के बाद आरोपी कार लेकर भागने लगे। कुछ दूर जाकर जैसे ही उन्होंने तेज रफ्तार में यू-टर्न लिया, उनकी कार पलट गई। इससे नाराज अन्य छात्रों ने कार पर पथराव कर दिया। घटना की सूचना पर पिपलानी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को फौरन निजी अस्पतालों में पहुंचाया।
इसी कॉलेज के छात्र आरूष ने बताया कि आरोपियों का किसी और छात्र से विवाद था, लेकिन किस बात को लेकर था, यह उसे नहीं पता। वारदात से पहले आरोपियों ने एक अन्य छात्र से मारपीट भी की थी। वहीं, कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर केसी बुंथयाल ने छात्रों के बीच हुए विवाद की जानकारी होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीनों छात्र घायल हुए हैं।
एएसपी एपी सिंह के अनुसार आरोपी जिस कार में सवार होकर आए थे, वह छत्तीसगढ़ की है। उसमें सवार दो युवकों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें भानपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों आरोपी मूलत: भिंड के रहने वाले हैं और यहां ठेकेदारी का काम करते हैं। कार सवार दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा रहा है।