भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन की सहमति से अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिदायतुल्लाह शेख ने जिला सम्मेलन प्रभारियों की घोषणा कर दी है।
जिला प्रभारी अपने प्रभार के जिलों में विधानसभा चुनाव की दृष्टि से जिला सम्मेलन आयोजित करेंगे। 8 जुलाई तक सभी 55 संगठनात्मक जिलों में सम्मेलन संपन्न कर लिये जायेंगे। हरदा और राजगढ़ में जिला सम्मेलन 28 जून को, गुना में 30 जून और रायसेन में 6 जुलाई को सम्मेलन आयोजित कियें जायेंगे।
राषिद खान भोपाल नगर, सलीम कुरैषी जबलपुर नगर, इनायत कुरैषी धार, एस.के.मुद्दीन ग्वालियर नगर, जाफर बेग श्योपुर, नियाज मो. भिंड, मुईन अंसारी इंदौर ग्रामीण, कयूम भाई आगा रीवा, मतीन शेख उज्जैन नगर, मुख्तयार अहमद सागर, उस्मान पटेल देवास, नईयार खान कटनी, मुजीब पटेल बैतूल, शकील खान इंदौर नगर, रफत वारसी मुरैना, गुलरेज शेख शाजापुर, नासिर युसुफ दमोह, रिजवान अंसारी नरसिंहपुर, तोफिक अहमद राजगढ़, श्रीमती शमीम अफजल भोपाल ग्रामीण, सलीमे मेव मंदसौर, एम हसन पप्पू भाई सीहोर, मो.फुरकान शहडोल, आफाक कुरैषी ग्वालियर ग्रामीण, वसीम खान सिवनी, रजा अली सिद्दकी नीमच, मुबारक खान रतलाम, इल्यास गौरी हरदा, इसरार अहमद उमरिया, सैयद जुबेर विदिषा, कुद्दुस अंसारी खरगौन, सलीम कुरैषी टीकमगढ़, काजी फुरखान नकवी दतिया, जाकिर मदनी अलीराजपुर, इसरार अहमद बालाघाट, जान मो. मंसूरी पन्ना, शकील भाई छतरपुर, सलीम खान उज्जैन ग्रामीण, साबिर खान सतना, वाहिद कुरैषी बड़वानी, हमीद खान झाबुआ, सनव्वर पटेल मंडला, इकबाल अली षिवपुरी, एम एजाज रायसेन, अनवर हुसैन सीधी, मजहर आलम छिंदवाड़ा, हाजी जावेद जबलपुर ग्रामीण, शब्बीर राही अषोकनगर, युनुस खान बुरहानपुर, आहद खान खंडवा, शफीक इंजी. गुना, इसरार अहमद डिंडौरी, जमा खान अनूपपुर, रज्जाक अली होषंगाबाद एवं सलीम भाई गोलू सिंगरौली का जिला सम्मेलन प्रभारी मनोनीत किया गया है।