भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने प्रदेश में चुनाव प्रबंधन और उसकी गतिविधियों की रफ्तार बढ़ाने के लिए शनिवार को भोपाल में करीब आधा दर्जन बैठकें ली। उन्होंने गुजराती फुलटाइमर्स से कहा कि जब तक एमपी में हो, मोदी को भूल जाओ, शिवराज के नाम का रट्टा लगाओ।
एक तरफ उन्होंने पदाधिकारियों को नसीहत देने के साथ ही टिप्स भी दिए तो दूसरी ओर उन्होंने चुनाव जीतने के लिए युवा मोर्चा से बूथ मैनेजमेंट के लिए सहयोग मांगा। रामलाल ने दूसरे राज्यों से मप्र में चुनावी तैयारियां संभालने आ रहे पूर्ण कालिकों से कहा कि वे अपने राज्यों की बजाय मप्र की तारीफ करें। खासतौर से उन्होंने गुजरात के पूर्णकालिकों से कहा कि वे नरेंद्र मोदी की बजाय शिवराज की तरीफ करो।
शनिवार को चुनावी प्रबंधन और मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भाजपा दतर में दिन भर बैठकों का सिलसिला जारी रहा। पहली बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र के पूर्णकालिकों, महामंत्रियों और अन्य पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया। उन्हें जिम्मेदारी बांटी गई। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जो भी पदाधिकारी जाएगा, वह अपने राज्यों की बजाय मप्र की कामों की तारीफ करेगा।
उन्होंने गुजरात के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मोदी की बजाय शिवराज की तारीफ करें। तीनों राज्यों के कार्यकर्ता हर विधानसभा क्षेत्रों में 20 जुलाई से पहुंचने शुरू हो जाएंगे। पहले चरण में दस दिन रहकर ये लोग समय-समय आवंटित क्षेत्रों में पहुंचकर चुनाव प्रबंधन का काम देखेंगे। बैठक को प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन, प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया, नंदकुमार सिंह चौहान, वरिष्ठ नेता एवं सांसद अनिल दवे उपस्थित थे।