भोपाल। आपदा चाहे प्राकृतिक हो या फिर आतंकी इससे हमारे मन में भोलेनाथ के दर्शन की इच्छा और भक्ति भावना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा हमारी आंखों में आपदा का भय नहीं बल्कि भोलेनाथ के दर्शन की आशा भरी हुई है ।
यह कहना था बाबा वर्फानी के दर्शन को अमरनाथ जा रहे शिव भक्तों का। दरअसल 28 जून से 20 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है,उम्मीद यह जताई जा रही थी कि हाल ही में केदारनाथ तीर्थयात्रा में आई भीषण प्राकृतिक आपदा को देखते हुए इस यात्रा पर जाने के लिए लोगों की हिम्मत उनका साथ नहीं देगी लेकिन अमरनाथ तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्तिभावना को नहीं डिगा सका है । यही कारण है कि बाबा वर्फानी के दर्शन को राजधानी सहित मंडीदीप,सीहोर, होशंगाबाद से 66 महिला पुरुष श्रद्धालुओं का जत्था पूरे उत्साह के साथ रवाना हुआ। इससे पहले 500 लोगों का जत्था रवाना हो चुका है।