ये खेत नहीं सड़क है जनाब

भोपाल। शुरुआती बारिश ने ही राजधानी की सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। अधिकांश सड़कें तेज बारिश के कारण उखड़ने लगी हैं। इस बदहाली से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़कों के निर्माण गुणवत्ता का कितना खयाल रखा गया होगा।

कई सड़कें ऐसी हैं, जिनका निर्माण हाल ही में हुआ है, लेकिन ये भी उखड़ गई हैं। वहीं रखरखाव के मामले में भी जिम्मेदार विभाग फिसड्डी साबित हो रहा है। सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही इनको ठोस नीव नहीं दे सकी है। इसके चलते सड़कों के बीचों-बीच गड्ढे हो आए हैं तो कहीं सड़क की गिट्टी और रेत बिखर गई है।

प्लेटिनम प्लाजा: बारिश में सड़क का निर्माण

बारिश में अमूमन सड़का का निर्माण नहीं किया जाता, लेकिन यहां यह काम हो रहा है। हम बात कर रहे न्यू मार्केट से माता मंदिर के बीच बने प्लेटिनम प्लाजा के बिल्कुल सामने बन रही सड़क की। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा पिछले कई दिनों किया जा है। एक्सपर्ट बताते हैं कि सड़कों का निर्माण बारिश में नहीं होना चाहिए। इससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित होती है। वहीं ऐसी सड़कों को टूटने या उखड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता।

बावजूद भी यहां पर सड़क निर्माण किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि यह सड़क हर कभी बनती, उखड़ती रहती है। उन्होंने बताया जो सड़क अभी बन रही है, उसके सामने वाली सड़क का तीन-चार माह पूर्व में ही बनी थी, लेकिन शुरूआती बारिश ने इसे धो डाला। सड़क में गड्ढे हो गए, वहीं गिट्टी भी निकलने लगी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!