भोपाल। सतना जिले के नयागांव क्षेत्र में कुछ डाकू, साधुओं से उनके प्रभु की प्रतिमा की लूट ले गए और पुलिस है कि इस मामले में कोई कार्रवाई ही नहीं कर रही। साधुओं ने डाकुओं का पता भी लगा लिया है लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार ही नहीं कर रही।
हुआ यह था कि सतना के नयागांव क्षेत्र के सिरसा वन के पास आश्रम बनाकर रहने वाले खडेश्वरी बाबा के यहां पर 24 अप्रैल को आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया था। मारपीट कर काफी लूटपाट की थी। उनके आश्रम से दत्तात्रेय नारायण भगवान के चांदी की मूर्ति सहित कपड़े, बर्तन और गृहस्थी का अन्य समान बल पूर्वक उठा ले गए थे।
बाबा का कहना है कि नयागांव थाना में उन्होंने तहरीर दी थी जिसमें मामला तो दर्ज कर लिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज भी वह न्याय के लिए थाना से लेकर एसपी कार्यालय सतना कर दौड़ लगा चुके हैं। बाबा ने बताया कि बदमाशों वह पहचानते हैं तहरीर नामजद दी थी फिर भी पुलिस उनकी नहीं सुन रही। जबकि आरोपी आए दिन उनको धमकी देते हैं।