भिंड। मध्य प्रदेश में भिंड जिले के गोहद विकासखण्ड के एण्डोरी थाना क्षेत्र के ग्राम बरौना में दो युवकों के वहशीपन की शिकार नाबालिग लड़की ने घटना से व्यथित होकर आग लगा ली, उसे गंभीर हालत में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि ग्राम बरौना निवासी एक 16 वर्षीय युवती दो दिन पहले घर से बाहर शौच के लिये गई थी। इसी दौरान गांव के युवक श्यामूसिंह तोमर और करु सिंह सिकरवार ने युवती को पकड़ कर बंधक बना लिया। इस बाद उसके साथ दोनों ने कई बार बलात्कार किया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी युवती को छोड़कर भाग निकले।
उन्होंने बताया कि पीड़िता जब घर आई तो काफी परेशान थी और अपने साथ हुए इस हादसे से युवती काफी व्यथित थी। पीड़िता ने अपने घर में खुद पर कैरोसिन डालकर आग लगा ली। जिससे गंभीर रुप से झुलस जाने से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के जयरोग अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई। युवती को देर रात होश आया तो उसके परिजनों द्वारा पूछने पर उसने अपने साथ हुए बलात्कार की बात बताई। युवती के परिजनों की शिकायत पर एण्डोरी थाने आरोपी श्यामूसिंह और करुसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी गई।