भोपाल। 26 जून को राजधानी आ रहे मप्र के कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने अपनी यात्रा से पहले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ा दिया है।
पार्टी के प्रदेश संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा के जरिए उन्होंने कांग्रेसजनों को हिदायत दी है कि जब वे भोपाल आएं तो कोई उनका स्वागत न करें। नीखरा के अनुसार प्रभारी महासचिव ने टेलीफोन पर निर्देश देकर के लिए कांगे्रसजनों को ताकीद किया है कि उनके आगमन पर न तो कोई भीड़ उन्हें लेने आए और न ही सत्कार के पोस्टर-बैनर ही कहीं लगाए जाएं।
जिन्हें स्वागत सत्कार पर खर्च करने का शौक हो, वे उतनी राशि प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में भिजवा दें। प्रकाश के निर्देशानुसार उन्हें लेने केवल प्रदेश कांगे्स कमेटी के प्रभारी उपाध्यक्ष एवं भोपाल शहर तथा ग्रामीण जिला समिति के दोनों अध्यक्ष आएंगे। वे भी मालाएं और गुलदस्तों के बिना ही होंगे।
प्रभारी महासचिव के आगमन और कार्यक्रमों को सादगीपूर्ण रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा है। मोहन प्रकाश का प्रभारी महासचिव के रूप में यह प्रथम भोपाल आगमन हो रहा है। आप मप्र कांगे्रस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक विषयों पर बैठक में विस्तृत चर्चा करेंगे।
प्रदेश कांगे्स कार्यालय इंदिरा भवन में प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता आयोजित संयुक्त बैठक में पीसीसी के प्रदेश पदाधिकारियों, प्रबंध समिति के सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों, पार्टी के विभागों और मोर्चा संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्तागण भाग लेंगे। यह संयुक्त बैठक दो चरणों में होगी। प्रथम चरण की बैठक में प्रकाश पीसीसी के प्रदेश पदाधिकारियों, प्रबंध समिति के सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों तथा पार्टी के विभागों के प्रदेशाध्यक्षों से तथा द्वितीय चरण की बैठक में प्रदेश प्रवक्ताओं और मोर्चा संगठनों के प्रमुखों से चर्चा करेंगे।
प्रदेश कांगे्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के तुरंत बाद ही प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश प्रदेश प्रवक्ताओं एवं मोर्चा संगठनों के प्रदेशाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। वे शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।