अनूपपुर में मोजर बेयर को लेकर संघर्ष जारी, पुलिसफोर्स की तैनाती में हुई लाइन की खुदाई

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से महज 14 किलो मीटर दूर जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र मे निर्माणाधीन मोजर बेयर ताप विद्युत गृह के बैराज निर्माण को लेकर चल रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है कि जब शनिवार को सोन नदी स्थित बैराज से डैम तक जाने वाली पाईप लाईन के लिए खुदाई के दौरान भूमि स्वामी श्रीमती मिश्रा के पुत्र राजकुमार मिश्रा द्वारा किये जा रहें विरोध को पुलिस के दम पर दबाने का प्रयास किया गया।

मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रारंभिक निर्माण कार्य दौरान से ही प्रभावित भूमि स्वामी आवाज उठा रहे हैं कि मोजर बेयर प्रबंधन द्वारा जोर जबरजस्ती करते हुये कार्य किया जा रहा है, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन द्वारा प्रभावितों के साथ न्याय नहीं किया गया, इसकी एक ङालक शनिवार को तब सामने आई जब चांदपुर निवासी श्रीमती मिश्रा के गुंवारी स्थित आराजी कब्जे की भूमि पर प्रबंधन पाईप लाईन ले जाने के लिए चिन्हांकित करने के बाद मशीन लेकर खोदने पहुंच गया।

श्रीमती मिश्रा के पुत्र पंचायत के भूतपूर्व उप सरपंच राजकुमार मिश्रा ने सपरिवार खुदाई का विरोध किया, जिसके बाद मोजर बेयर प्रबंधन ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाक र उसके साथ न किये जाने वाला कृत्य किया, जिसकी जानकारी मिलने के बाद निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने इसकी कड़ी निंदा करते हुये कहा कि जब तक भूमि स्वामी अपनी जमीन पर किसी भी कार्य की सहमति न दे दे, तब तक किसी को भी उसकी जमीन पर कोई कार्य करने का अधिकार नही है। इसके विरूद्ध प्रशासन से वह जंग छेड़ेंगे।

मनमानी पर उतारू प्रबंधन

बैराज से बांध तक पाईप ले जाने के लिए भूमि स्वामियों की जमीन खोदी जाने लगी है, जबकि भू-स्वामी चिल्ला-चिल्लाकर यह कह रहे हैं कि उनकी जमीन पर अभी कोई कार्य न किया जाए क्योंकि प्रबंधन द्वारा अब तक उनकी शर्तें नही मानी गई है। जब तक प्रबंधन व उनके बीच कोई भी लिखित समङाौता नहीं हो जाता, तब तक कार्य न किया जाए लेकिन मोजर बेयर प्रबंधन द्वारा मनमानी रवैया अपनाते हुये पाईप लाईन ले जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसका उदाहरण शनिवार को मौके पर प्रशासन व पुलिस ने पहुंचकर दे दिया है।

बिना सहमति कर रहें कार्य

ग्राम पंचायत महुदा के भूतपूर्व उप सरपंच राजकुमार मिश्रा ने कहा कि जहां से भी पाईप लाईन ले जाने का कार्य मोजर बेयर प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है, उस भूमि के मालिक की सहमति नहीं ली गई। मेरी मां के नाम गुंवारी मे जमीन है, वहां से प्रबंधन जबरजस्ती पाईप लाईन ले जा रहा है, जिसका मैने स्वयं उपस्थित होकर विरोध किया। उसके बाद पुलिस के अधिकारियों को प्रबंधन ने बुलाते हुये मुङो धमकाने का भी प्रयास किया है, लेकिन मैं किसी भी परिस्थितियों मे डरने वाला नही हूं।

भागों मे बंट जाएगी जमीन

जिन भी किसानों के भूमि से पाईप लाईन जा रही है वह जमीन के किसी एक भाग से न होकर बीचोंबीच ले जाई जा रही है, ऐसे मे वह जमीन जो अब तक एक चक मे रही वह दो भागों मे विभक्त हो जाएगी, जिससे किसान को आगामी समय मे परेशानी के साथ उक्त भूमि मे उत्पादन भी कम मिलेगा। इस बात को लेकर भी किसान चिंतित हैं, लेकिन इसका समाधान अब तक न प्रशासन और न ही प्रबंधन द्वारा किया गया है।

इनका कहना है
भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की गई है साथ ही उसका मुआवजा प्रशासन ही तय करता है। रहा सवाल जोर जबरजस्ती किये जाने का तो मोजर बेयर प्रबंधन द्वारा कोई जोर जबरजस्ती नहीं की गई है। सहमति के मामले मे भू-स्वामी से संपर्क किया जा रहा है।
तरूण कुमार तरूण
मीडिया अधिकारी
मोजर बेयर, जैतहरी

तहसीलदार के द्वारा जानकारी मिलने पर सुरक्षा हेतु पुलिस गई थी और पाईप लाईन ले जाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। सहमति भू-स्वामी से ली गई या नहीं ली गई प्रशासन व प्रबंधन जानकारी दे पाएगा।
राजेन्द्र मिश्रा
नगर निरीक्षक, जैतहरी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!