भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने आज राज्यपाल श्री रामनरेश यादव से मुलाकात कर गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता को बर्खास्त करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह वर्ष 2009 में पुलिस भर्ती के नाम पर प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगारों से उनकी बहन शशि गुप्ता और शरद अवस्थी द्वारा लिए गए पैसों की आज पीडि़तों द्वारा लोकायुक्त में की गई शिकायत के बाद पीडि़तों के साथ राज्यपाल से मिले और उन्हें न्याय दिलाने की राज्यपाल से गुहार की।
श्री सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपने पद और प्रभाव का इस्तेमाल कर मंत्री पद को लांछित करने और उसका दुरूपयोग करने पर गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता को तत्काल बर्खास्त करने को कहा ताकि पीडि़तों को न्याय मिल सके। श्री सिंह ने राज्यपाल को बताया कि 2009 में पुलिस भर्ती के नाम पर गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने पूरे प्रदेश में बेरोजगारों को ठगने के लिए व्यापक पैमाने पर अपनी बहन शशि गुप्ता, शरद अवस्थी के माध्यम से लाखों रूपये वसूले।
उन्होंने कहा कि नवंबर 2011 में विधानसभा में भाजपा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में एक पीडि़ता का शपथ पत्र विधानसभा में प्रस्तुत किया था जिसमें उसने कहा कि था कि उमाशंकर गुप्ता के नजदीकी शरद अवस्थी ने उससे तीन लाख रूपये पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर लिये थे। जब नौकरी नहीं लगी तो पीडि़ता ने पैसा वापस मांगा तो उसे एक ऐसा चेक दिया जिसके खाते में पैसा ही नहीं था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मेरे द्वारा दिए गए इस प्रमाण को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया और कोई कार्यवाही नहीं की। इसी तरह के हादसे अनेक युवाओं के साथ हुए जिसकी शिकायत प्रभावितों ने मय दस्तावेज के लोकायुक्त से की है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है। भाजपा मंत्रिमंडल एक संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहा है। जिसमें मंत्रियों पर गंभीर से गंभीर आरोप लगे हैं लोकायुक्त में शिकायत है लेकिन हमारे ईमानदार मुख्यमंत्री उनके संरक्षक बने हैं। श्री सिंह ने कहा कि पिछले चार सालों में बेरोजगार युवाओं से षड्यंत्र पूर्वक पैसे वसूलने की मुख्यमंत्री से लेकर थानेदार तक शिकायत की गई लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। अपनी जमीन, जायदाद बेचकर उधार लेकर षड्यंत्र पूर्वक जो राशि इन लोगों से हड़पी गई वे युवा आज मरने-मारने पर उतारू है। पुलिस दबाव में सिर्फ औपचारिकता पूरी करने की कार्यवाही कर हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के इतिहास की यह सरकार सबसे भ्रष्टतम सरकार है। भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्य है कि इस प्रदेश को लूटना। श्री सिंह ने कहा कि यह सरकार गिनती के बचे दिनों में मध्यप्रदेश को स्वर्णिम बनाने के बजाए कंगाल बनाने में जुटी है।