नव नियुक्त संविदा शाला शिक्षक खुद करेंगे च्वाइस फिलिंग

अरविंद साहू/भोपाल। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश दिनांक 14.06.2013 के अनुसार संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1,2,3 के पद पर चयनित अभ्यर्थी जिन्होंने संबंधित निकाय में अभिस्वीकृति दी है।

एमपी आनलाइन के माध्यम से संस्था के विकल्प को प्राथमिकता क्रम का चयन संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 दिनांक 20.06.2013 से 25.06.2013 , संविदा शाला षिक्षक वर्ग-2 दिनांक 21.06.2013 से 24.06.2013 तक तथा संविदा शाला षिक्षक वर्ग- 1 दिनांक 19.06.2013 से 22.06.2013 किसी भी इंटरनेट के माध्यम से स्वयं के द्वारा कर सकते हैं । एमपी आनलाइन के पोर्टल पर चयन करने के लिए पात्रता परीक्षा का अनुक्रमांक ,जन्मतिथि एवं सत्यापन के समय प्राप्त रिफरेंस नंबर की प्रविष्टि करना अनिवार्य होगा ।

दिनांक 04.07.2013 को चयनित आवेदकों को संस्था चयन की सूचना एमपी आनलाइन के पोर्टल से संस्थावार चयन सूची जारी होने के उपरांत दी जावेगी ।

इंडक्शन प्रषिक्षण नव नियुक्त संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 दिनांक 10.07.2013 से 20.07.2013 तक तथा संविदा शाला षिक्षक वर्ग 2 का 20 जुलाई 2013 से प्रारंभ होगा । प्रषिक्षण संस्था को सूचना चयनित अभ्यर्थी को मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसली से प्राप्त होगी।  

अरविंद साहू 
केसली जिला सागर 
9179031740

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!