भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड के अनेक हिस्सों में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पांच करोड़ रुपए की सहायता दिए जाने की घोषणा की है। चौहान ने प्रभावितों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री के सचिव हरिरंजन राव आपदा एवं बचाव कार्यों की निगरानी करेंगे। जिनका मोबाइल नंबर- 9425040630 होगा। दिल्ली में भी आपदा एवं बचाव कार्यों की देख-रेख मध्यप्रदेश भवन में आवासीय आयुक्त शैलेन्द्र सिंह कर रहे हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय में आपदा एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए विशेष प्रकोष्ठ भी बनाया गया है। अवर सचिव नीरज वशिष्ठ को प्रकोष्ठ में समन्वय अधिकारी बनाया गया है जिनका मोबाइल नंबर- 9425093142 है।