इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लापता लोगों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ‘पर्सन फाइंडर’ ऐप्लिकेशन की पेशकश की है। गूगल का पर्सन फाइंडर वेब आधारित ऐप्लिकेशन है, जिसकी मदद से लोग अपने मित्रों और संबंधियों के गुम होने की जानकारी दे सकते हैं या उनके बारे में सर्च कर सकते हैं।
गूगल के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक जयंत मैसूर ने बताया, “उत्तराखंड भारी बाढ़ से प्रभावित हुआ है चूंकि आपसी संवाद के नज़रिए से राज्य में ज्यादातर इलाके बेहद दुर्गम हैं, इसलिए गूगल आपदा दल आपके लिए पर्सन फाइंडर लाया है.”
हिन्दी में जानकारी
गूगल के इस ऐप्लिकेशन ने 2011 में जापान में आई सुनामी के दौरान लोगों को खोजने में काफी मदद की थी। एक अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में आई इस आपदा में अब भी 50,000 से अधिक लोग विभिन्न इलाकों में फँसे हुए हैं।
सरकार ने पीड़ित लोगों की मदद या उनके संबंधियों को उनके बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। गूगल की यह सेवा सरकारी इंतजामों के अलावा है। यह टूल हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है। गूगल पर्सन फाइंडर को भेजे गए आंकड़े कोई भी इंटरनेट के जरिए देख सकता है.
अपने परिजनों को खोजिए
कोई भी व्यक्ति सर्च बॉक्स में जाकर अपने परिचित व्यक्ति का नाम लिखकर उसे खोज सकता है। इस टूल के जरिए संबंधित व्यक्ति का नाम, उसकी रूपरेखा, घर का पता और उसकी मौजूदा स्थिति के बारे में जाना जा सकता है।
अपने लापता परिजनों का डाटा व फोटो अपलोड कीजिए
यदि किसी का परिचित न मिल रहा हो तो वह उसकी गुमशुदगी की जानकारी पर्सन फाइंडर पर पोस्ट कर सकता है। इससे लाभ ये होगा कि यदि वो घायल या बेहोशी की हालत में है तो उसकी मदद करने वाले लोगों को उसके परिजनों के बारे में पता चल जाएगा और वो आपको सूचित कर सकेंगे।
गूगल पर्सन फाइंडर की सेवाओं के लिए यहां क्लिक करें.
गूगल पर्सन फाइंडर को हिन्दी में उपयोग करने के लिए यहां क्लिक करें.