भोपाल। उत्तराखंड में आई जलप्रलय के बाद भयावह हुए हालातों से जूझने के लिए भले ही मध्यप्रदेश के आईएएस, आपीएस और आईएफएस अफसरों ने कोई व्यक्तिगत पहल ना की हो परंतु संविदा शिक्षक, अध्यापक एवं पंचायत सचिव जैसे बहुत कम वेतन में काम करने वाले कर्मचारियों ने अपनी दरियादिली पेश कर दी है। मध्यप्रदेश के 23000 से ज्यादा पंचायत सचिवों ने एक दिन का वेतन दान किया है।
मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के 23 हजार पंचायत सचिव भी आपदा की इस घडी में देश की जनता और सरकार के साथ सहयोग में कंधे से कंधा मिलाकर खडे है चाहे वेतन कम है तो क्या दिल बडा होना चाहिये। इस दिलेरी के साथ प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिव अपना एक दिन का वेतन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सहायता कोश में देंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये पंचायत सचिव संगठन दिनेश शर्मा, प्रदेश सचिव नित्यानंद उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिवों के ब्लाक एवं जिला स्तर की इकाईयो को निर्देश दिये गये है कि जून माह का एक दिन का वेतन जो 230/- रूपये बना है 23 हजार पंचायत सचिव अपना वेतन जनपद पंचायत के माध्यम से कटौत्रा कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करायेगें।
ज्ञात रहे कि यह राशि लगभग 52 लाख रूपये होगी। पंचायत सचिव संगठन म.प्र. के मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से प्रधानमंत्री सहायता कोष में पहुचाना चाहता है। इस संबंध में संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव से मिलकर अपना पत्र सौंपकर मांग की है कि उनके द्वारा भी प्रदेश के जनपद सीईओ को भी निर्देशित किया जाये कि पंचायत सचिवों के जून माह के वेतन में से एक दिन की राशि अग्रिम काटकर अतिशीघ्र जनपदों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने हेतु निर्देष जारी किये जायें।
मैं मध्यप्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों से अपील करता हूं कि इस राष्ट्रीय आपदा में सहयोग के लिये वह भी आगे आयें।
दिनेश शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष
पंचायत सचिव संगठन
9826447537