भोपाल। दक्षिण कोरिया की मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने मुख्य प्रतिद्वंद्वी नोकिया को पछाड़कर भारतीय मोबाइल बाजार में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
अंतर्राष्ट्रीय तकनीक शोध फर्म आईडीसी के अनुसार मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही में भारत में बिकने वाले कुल मोबाइल फोन में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी सैमसंग की रही जबकि इसी समयावधि में नोकिया महज 15 प्रतिशत हिस्सेदारी ही दर्ज कर पाई। इसके अलावा माइक्रोमैक्स, कार्बन और लावा ने भी शीर्ष पांच में अपना स्थान सुरक्षित किया।
भारत में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष की पहली तिमाही में स्मार्टफोन के बाजार में 74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दक्षिण कोरियाई फोन निर्माता कम्पनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर फिनलैंड की नोकिया को पीछे छोड दिया।
नोकिया पिछले एक वर्ष में मोबाइल फोन के बहुत अधिक नए माडल नहीं उतार पाई। जहां बाजार में नोकिया के एक स्मार्टफोन लूमिया की हिस्सेदारी छह प्रतिशत रही वहीं सैमसंग की 33 प्रतिशत रही।
उल्लेखनीय है कि भारतीय मोबाइल बाजार में वर्ष 2012 की अंतिम तिमाही में 5.9 करोड हैंडसेट का कारोबार हुआ वहीं वर्ष 2013 की पहली तिमाही में 6 करोड मोबाइल फोन का कारोबार हुआ। वर्ष 2012 की अंतिम तिमाही में स्मार्टफोन का बाजार 53 लाख इकाइयों का था जो वर्ष 2013 की पहली तिमाही में 14 प्रतिशत बढकर 61 लाख इकाइयों का हो गया।