पूरे प्रदेश में अध्यापक वर्ग अपने आप को सरकार कि ओर से ठगा- ठगा सा महसूस कर रहा है और सरकार कि ओर से हर रोज बस एक ही जवाब कि हम शीघ्र अध्यापको कि मांगे पूरी करने जा रहे है। बस दो चार दिन मे आदेश हो जायेंगे परंतु सरकार को ऐसा कहते-कहते तीन माह हो गये।
दूसरी और अध्यापकों के संगठनो के नेता केवल सकारात्मक नकारात्मक चर्चा मे महत्वपुर्ण समय गंवाते चले गये इस बीच अध्यापकों के हितो के लिये समर्थन मे उतरी अध्यापक कोर कमेटी ने अध्यापको व सरकार के बीच वास्तव मे जिस स्तर से वार्ता या आंदोलन कि रूपरेखा होना चाहिए, अल्प समय मे तैयार कर दी और इसी तारतम्य मे 23 जून को भोपाल मे हजारों की संख्या मे भोपाल पहुंच कर सरकार के सामने वादा निभाओ धरना प्रदर्शन शहनाज पार्क में आयोजित किया गया है।
अध्यापक मोर्चे के श्री मनोज मराठे ने प्रदेश के सभी अध्यापक साथियों से अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुचकर अपनी उपेक्षा कर रही सरकार के खिलाफ जोरदार तरीके से रैली का समर्थन करने की अपील की है। श्री मराठे का कहना है कि अब हमारे अन्य संगठनो व उनके पदाधिकारीयों ने वह बात और जज्बा नही रहा कि अब वो आंदोलन कर लें।
वे केवल हमें अब सकारात्मक व नकारात्मक चर्चा के नाम पर मूर्ख बना रहे है। जिसका जवाब हमें कोर कमेटी में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के साथ सरकार को भी यह बताना है कि हम लोगों में सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण हम लोगो में कितनी निराशा है। साथ ही सरकार हमें समान कार्य समान वेतन के नाम पर तारीख पर तारीख दे रही है पर आदेश नही, ऐसी स्थिति में हमें वास्तव में हमारी मांगो के लिये आंदोलन का रास्ता अपनाना जरूरी हो गया है।
आज की स्थिति में केवल भोपालसमाचार.काम ही हमारे बीच संचार का माध्यम है हमारे संगठन जैसे मृत प्रायः हो गये हैं जो उन संगठनो के पदाधिकारी अपना दायित्व नही निभा पा रहे है। अब हम आम अध्यापको को स्वयं अपनी लड़ाई लड़ना है, इसके लिए अब मात्र एक माध्यम बचा है अध्यापक कोर कमेटी।
सभी अध्यापक साथियो से निवेदन है कि वे पूरे प्रदेश से प्रदेश संकुल से 100-100 या कम से कम 50-50 की संख्या में जरूर 23 जून को भोपाल पधारें। वे किसी नेता संगठन की नही अपितु हर आम अध्यापक की प्रतिष्ठा का प्रश्न है कि छत्तीसगढ़ में मांग पूरी हो गई और हम इतने कमजोर हो गये कि हमारी जायज मांग के लिए भी क्या एकजूट नही हो सकते हमें हमारी एकता और एकजूटता दिखाने का सुनहरा अवसर है।
सरकार समझ रही है कि अध्यापको के द्वारा हमारा कुछ नही बिगडने वाला क्योंकि सरकार ये मानती है कि अध्यापको का संगठन टूट चुका है वे हमारा कुछ नही कर पायेंगे। सरकार का इस प्रकार का भ्रम तोड़ना ही कोर कमेटी का उद्देश्य है।
मनोज मराठे
संरक्षक
अध्यापक संयुक्त मोर्चा
मो. 9826699484
भोपाल पहुचने के लिए संपर्क करें
श्री दिनेश साल्वी
मो. 9827505575