सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आदिवासी विकासखंड लखनादौन के ग्राम हिनोतिया निवासी एक 15 वर्षीय छात्रा को दो माह तकबंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के आदेगांव में स्थित हाई स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा पिछले तीन अप्रैल परीक्षा देने गई और घर वापस नहीं लौटी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने लखनादौन थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि इस छात्रा को ग्राम गंगेरूआ निवासी तीरथ जाबडे के घर में कैद करके रखा हुआ है।
पुलिस ने इस सूचना के आधार पर तीरथ के घर पर छापे की कार्रवाई कर इस गुमशुदा छात्रा को बरामद कर लिया। छात्रा ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि ग्राम गंगेरूआ निवासी तीरथ जाबडे का पुत्र संतोष जाबडे तीन अप्रैल को उसे शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले गया और अपने घर में कैद कर रखा हुआ था।
इस दौरान आरोपी संतोष ने छात्रा के साथ बलात्कार करता रहा। इस कार्य में संतोष को तीरथ और चतुर्भुज जाबडे ने सहयोग दिया। पुलिस ने आरोपी संतोष, तीरथ और चतुर्भुज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने संतोष और तीरथ को गिरफ्तार कर लिया और फरार चतुर्भुज की तलाश कर रही है।