भोपाल। नरेन्द्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के बीच तुलना के रूप में आडवाणी के मुख से जो बवंडर निकला है वो पूरी की पूरी भाजपा को घेरे हुए दिखाई दे रहा है। हालात यह हैं कि इस मामले में सबकी बोलती बंद है। कोई प्रतिक्रिया जताने की हिम्मत तक नहीं कर पा रहा।
सोमवार को भागलपुर बिहार में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने मीडिया को गोवा बैठक के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने मीडिया के हर सवाल का लम्बा लम्बा जवाब दिया, लेकिन जैसे ही विषय आडवाणी के मोदी और चौहान की तुलना का आया वो चुप हो गए।
इससे पूर्व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने देश भर में भाजपा के तमाम नेताओं से इस मामले में उनके विचार जानने का प्रयास किया परंतु कहीं कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। इधर आडवाणी चुप हैं तो उधर पूरी भाजपा।
बस दो ही नेताओं ने इस विषय पर मत व्यक्त किए हैं, पहले राजनाथ सिंह और दूसरे शिवराज ।