उज्जैन। मध्यप्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज यहां कहा कि तिरुपति बालाजी की तर्ज पर विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को भी बनाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
महाकालेश्वर मंदिर मे आने वाले देश विदेश के पर्यटन से संबंधित जानकारी के लिये मंदिर के मुख्य द्वार पर पर्यटक सूचना केन्द्र का शुभारंभ करते हुए श्री विजयवर्गीय कहा कि प्रदेश के विकास मे आम जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होने मंदिर के विकास मे नंदीगृह का विस्तार कार्य मे कारसेवा की।
उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर मे प्रतिवर्ष र्दशनार्थियों को भीड बढने के कारण मंदिर मे निरन्तर विकास के कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि कालगणना के क्षेत्र मे उज्जयिनी का नाम इतिहास के पन्नो मे र्दज है। आधुनिक तकनीकी के क्षेत्र मे सदैव उज्जैन का नाम रहे इसलिये तारामंडल एवं जिले महिदपुर तहसील के ग्राम डोगला मे वेधशाला का निर्माण किया गया है। दुनिया का चौथा तारा मंडल उज्जैन मे स्थापित किया गया है और देश का यह पहला तारा मंडल है।