भोपाल। राजधानी पुलिस के सुर्ख काले हो चुके गालों पर एक और दाग उस समय लग गया जब भोपाल न्यायालय के भीतर मजिस्ट्रेट के चेम्बर से एक चोर ने लेपटॉप चोरी कर डाला। एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मुस्तैदी के चलते वो पकड़ा गया, लेकिन यह मामला इस बात को 100 प्रतिशत प्रमाणित कर गया कि भोपाल के चोरों में पुलिस का कोई खौफ मौजूद नहीं है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी हनुमानगंज निवासी गुलफाम पिता यासिन मजिस्ट्रेट नीरज शर्मा का लैपटॉप अपनी कमर के पीछे छिपाकर कमरे से बाहर निकल चुका था, तभी अदालत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नजर उस पर पड़ गई।
उसने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गलती से कमरे में चला गया। शक होने पर कर्मचारी उसे कोर्ट रूम में ले गया, वहां पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से मजिस्ट्रेट का लैपटॉप मिला। युवक को इसके बाद एमपी नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कहा कि अभी तक कोर्ट से अर्जी नहीं आई है। जब आ जाएगी तो मामला दर्ज कर लेंगे।