भोपाल। पटवारियों ने कहा है कि सरकार यदि हड़ताल के 23 दिनों का वेतन देती है तो यह पूरी राशि उत्तराखंड बाढ़ प्रभावितों को भेज दी जाएगी।
इस बीच प्रदेशभर के पटवारियों ने अपना एक दिन का वेतन (करीब 60 लाख रुपए) बाढ़ प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने की घोषणा की। पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश टेवरे ने कहा है कि 23 दिन का वेतन करीब 13 करोड़ रुपए होता है, यह पूरी राशि पीड़ितों के लिए दे दी जाएगी।
पटवारी संघ के पदाधिकारी सोमवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव के साथ मिलने पहुंचे थे। इस दौरान पटवारियों का ग्रेड पे 2100 से बढ़ाकर 2400 रुपए, स्टेशनरी भत्ता 200 से बढ़ाकर 500 रुपए और कार्यालय भत्ता 250 से बढ़ाकर 400 रुपए करने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। इस अवसर पर धनीराम और संजीव रघुवंशी भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि ये सभी मामलों पर राज्य शासन प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में भेजेगी। इसके अलावा राज्य सरकार पटवारियों का पद नाम बदलने पर विचार कर रही है। बताया जाता है कि पटवारियों को सहायक राजस्व अधिकारी (एसआरए) नाम दिए जाना प्रस्तावित है।