नितिन ठाकुर/इछावर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चखैहान शुक्रवार को भले ही सीहोर आए हो लेकिन उनके इस दौरे का असर इछावर तक में देखने को मिला शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय के हर कक्ष में ताले के नजारे थे जो कक्ष खुले थे वहां से संबंधित कर्मचारी नदारद थे।
सूत्र बताते है कि समूचा स्टाफ शुक्रवार को कामकाज छोडकर सीहोर पहुंचा था जहां मुख्यंमत्री शिवराज सिहं चौहान आने वाले थे मुख्यंमत्री शिवराज सिहं चौहान ने करीब 30 करौड रूपए की लागत के विकास कार्यों की आधार शिला सीहोर में रखी लेकिन कार्यक्रम में भीड जुटाने की नियत से भाजपा ने सरकारी कर्मचारियों तक को झोंकं डाला जिसकी एक बानगी इछावर के बीआरसीसी कार्यालय में देखने को मिली जहां पूरे कर्मचारी नदारद थे और कार्यालय केवल भृत्य के भरोसे रहा।
पड़ताल के पश्चात पता चला कि समूचा स्टाफ मुख्यंमत्री शिवराज सिहं को सलामी के लिए सीहोर गया हुआ है दूरदराज से आए ग्रामीणों घटों कर्मचारियों एंव अधिकारियों का इंतजार कर बेरंग वापस अपने गावं लौट गए मुख्यंमत्री के कार्यक्रम के कारण सरकारी दफ्तरों का यूं खाली हो जाना आम नागरिक की समझ से परे तो है ही साथ ही भाजपा को भी इस पूरे मामले में आज नही तो चार माह बाद जवाब देना होगा।