मनोज मराठे। अध्यापकों के मप्र में सामान कार्य सामान वेतन को लेकर जंहा पूरे प्रदेश में सरकार व् अध्यापकों के समान कार्य सामान वेतन को लेकर चल रही रस्साकशी को 17या18जून को विराम मिल सकता है।
अध्यापक संघ के प्रदेश प्रमुख श्री मुरलीधर पाटीदारजी ने एसएमएस के माध्यम से अनेक अध्यापकों को इस बात की जानकारी दी की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजजी 17 या 18 जून को सामान वेतन की घोषणा किश्तों में करेंगे इस बात की पुष्टि के लिये श्री पाटीदार से मैने चर्चा की तो आपने बताया की उक्त एसएमएस मेंने ही अध्यापक भाइयो को भेजा है आगे चर्चा में पूछे जाने पर ये कहा की सरकार किस तरह और किस स्थिति में हमें किश्तों में वेतनमान जारी करेगी ये आदेश प्राप्ति के बाद ही हम अपनी अगली स्थिति जाहिर करेंगे अर्थात 15 जून से प्रदेश भर में होनेवाला जंगी आंदोलन फ़िलहाल स्थगित ही है जिसकी घोषणा विधिवत रूप से प्रदेश प्रमुख श्री मुरलीधर पाटीदार द्वारा की जाना थी।
इस बीच दिनांक 13 जून को गुना हेलीपेड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उस क्षेत्र के अद्यापक संगठनो के जिलाप्रमुख श्री नरेन्द्र भार्गव व् नरेन्द्र भरद्वाज ने साथियों के साथ ज्ञापन सोंपा गुना की सभा में माननीय मुख्यमंत्री ने मंच से कहा की कोंग्रेस सरकार ने 500 रुपए माह में शिक्षाकर्मियों की भर्ती की थी हमने अध्यापक बनाया एवं वेतन बढाया और शीघ्र ही और वेतन बढ़ाने के आदेश जारी कर रहे हैं।
उक्त जानकारी चाचोड़ा तहसील अध्यापक संघ अध्यक्ष श्री लक्ष्मण बैरागी ने दी। मैं हर्ष व्यक्त करता हूं कि आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री ने पहली बार अध्यापकों के वेतन बढ़ाने की बात मंच से की इस तरह 15 जून से अध्यापकों का होने वाला आंदोलन स्थगित दिख रहा है क्योंकि 17 जून को घोषणा होने की संभवना है
आपका
मनोज मराठे
9826699484
------------------------------------
आप भी लिख सकते हैं खुलाखत
यदि आपको दिखाई देती है सरकार या समाज में कोई ऐसी विसंगति जिसकी ओर ध्यानाकर्षण कराया जाना चाहिए तो आप भी खुलाखत लिख सकते हैं। यदि आप चाहेंगे तो आपका नाम व नंबर गोपनीय रखा जाएगा, एवं आपकी अनुमति पर प्रकाशित भी किया जा सकता है।
- कृपया ध्यान दें
खुलाखत में केवल उन बिन्दुओं का खुलासा करें जिनके विषय में पूर्व में किसी ने खुलासा नहीं किया है। ज्वलंत मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रियाएं एवं विचार कृपया न लिखें।
- कृपया स्पष्ट रूप से बताएं कि आप अपना नाम गोपनीय रखना चाहते हैं। यदि आप इसका उल्लेख नहीं करेंगे तो आपका नाम व नंबर प्रकाशित कर दिया जाएगा।
- कृपया अपने नाम के साथ निवास का पता एवं नंबर अवश्य प्रेषित करें ताकि लोग आपको सीधे साधुवाद दे सकें।
- कृपया अपने मध्यप्रदेश को केन्द्र में रखते हुए ही लिखें।
- यह खुलाखत किसी भी व्यक्ति, संस्थान, अधिकारी, मंत्री या मध्यप्रदेश के नाम हो सकता है।
- तो फिर देर किस बात की। लिख डालिए।
- और भेज दीजिए editorbhopalsamachar@gmail.com पर।