भोपाल। जहांगीराबाद इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर दीपचंद यादव के भतीजे ने शनिवार सुबह अवैध पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक महावीरपुरा बरखेड़ी निवासी देव पुत्र मोहन सिंह यादव ने शनिवार सुबह करीब 9 बजे घर पर ही खुद को अवैध पिस्टल से कनपटी पर गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर मकान के दूसरे हिस्से में मौजूद मां-बाप उसके कमरे में पहुंचे, तो वहां उन्होंने देव को लहूलुहान हालत में पड़ा था।
वे तत्काल उसे पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके से एक जिंदा और एक चला हुआ कारतूस और देशी पिस्टल बरामद की है। खुदकुशी का कारण पिता द्वारा डांटना बताया जा रहा है। मृतक वर्तमान में बेरोजगार था।