सीएम तक पहुंची 40 तहसीलदारों की प्रमोशन की फाइल

भोपाल। आईएएस-आईपीएस के बाद अब डिप्टी कलेक्टरों के थोकबंद तबादलों की बारी है। तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर बने करीब 40 अफसरों की पहली सूची सीएम सचिवालय तक पहुंच गई है।

चूंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रपति के मप्र दौरे और भाजपा कार्यसमिति की गोवा में होने वाली बैठक में शामिल होने जाने की वजह से 9 जून तक व्यस्त हैं। इसके बाद सीएम के अनुमोदन मिलते ही पहली सूची जारी हो जाएगी।

मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि दूसरी सूची उन अफसरों की जारी होगी, जिन्हें एक ही जिले में तीन साल पूरे हो चुके हैं, जबकि तीसरी सूची में मंत्रियों-विधायकों की पसंद के नाम होंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इस वर्ष तबादलों के लिए छूट की अवधि तय कर थोकबंद तबादलों के बजाय समन्वय में फैसले कर स्थानांतरण जारी रखे जाने की रणनीति बनाई है। राज्य शासन ने दो माह पहले तीन दर्जन से अधिक डिप्टी कलेक्टरों के तबादले किए थे।

हालांकि राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) के एक सैकड़ा से अधिक अफसरों को इधर से उधर किया जाना है। इस सूची को शासन स्तर पर अंतिम रूप दिया जा चुका है। दरअसल, एसएएस अफसरों की मैदानी पोस्टिंग का चुनाव में अहम रोल रहता है। इसलिए सरकार इन अफसरों की सूची जल्दबाजी में जारी नहीं करना चाहती है।

सूत्रों का कहना है कि एसएएस अफसरों को आईएएस में प्रमोशन देने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग जल्द ही केंद्र सरकार को संशोधित प्रस्ताव भेजेगा।

राजस्व विभाग के 44 नए पद भरे जाएंगे

राजस्व विभाग में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के लिए 44 नए पद स्वीकृत हो गए हैं। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 34 पद शामिल हैं। इनमें से 50 फीसदी पद तहसीलदार की पदोन्नति और शेष पद राज्य प्रशासनिक सेवा से सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। जिसकी तैयारी सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने पूरी कर ली है। हालांकि राज्य स्तरीय कैडर रिव्यू कमेटी ने एसएएस के कुल 70 नए पदों की सैद्धांतिक सहमति दी है, जबकि राजस्व को छोड़कर अन्य विभागों ने नए पदों के लिए कमेटी के समक्ष कैबिनेट की मंजूरी के बिना ही प्रस्ताव भेज दिया था।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!