भोपाल। मध्यप्रदेश में कार्यरत संविदा छात्रावास/आश्रम अधीक्षक मात्र 3500 रुपए में 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं और वो पिछले 6 महीनों से बस इसी बात की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ठ कराना चाहते हैं परंतु अभी तक उन्हें कोई आशा दिखाई नहीं दी। एक बार फिर उन्होंने सीएम को ज्ञापन दिया है।
संविदा छात्रावास/आश्रम अधीक्षक संघ के प्रवक्ता हरीश जाधव ने बताया कि धार, बड़वानी, खरगोन के संविदा छात्रावास अधीक्षक सेंधवा में होने वाले सामुहिक विवाह कार्यक्रम में अपने परिजनों के साथ विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, इसी बीच संघ के सदस्यों के द्वारा मुख्यमंत्री महोदय जी को संविदा छात्रावास/आश्रम अधीक्षक संघ के पत्र के माध्यम से सी.एम. को अपनी मांगो और समस्याओं के निराकरण करने एवं केबीनेट में शीघ्र मंजूरी देने हेतु देंगे ज्ञापन दिया।
ज्ञात हो कि हमारे बैतुल प्रतिनिधी मंडल ने मुख्यमंत्री महोदय के पीएस श्री मनोज श्रीवास्तव और आयुक्त महोदय, आदिवासी विकास भोपाल से मांगो एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा की थी। जिसमें यह बताया गया था कि 29 मई को केबिनेट की बैठक में प्रस्ताव भेजा जा चुका है। केबीनेट मंत्री श्रीमति रंजना बघेल को खंडवा में भी अवगत कराया गया था परंतु अन्य विभागों के विभागीय मंत्रीयों द्वारा अपने विभाग एवं मंत्रालय के कर्मचारीयों के हित में निर्णय लिये जा चुके है लेंकिन संविदा छात्रावास अधीक्षकों के संबंध में कोई निर्णय नही लिया गया है।
हमारे साथी पहले कई बार पूर्व मंत्री जी से मिले एवं उस समय मंत्रालय से कार्यवाही जारी थी किंतु हमारा मंत्रालय आदिम जाति कल्याण मुख्यमंत्री महोदय के अधीन होने से हम व्यक्तिगत रूप से अपनी समस्याओं एवं नियमितिकरण की मांग के संबंध में अवगत नही करा पा रहे है ना हि हमे महोदय की व्यस्तता होने से मिलने हेतु मुख्यमंत्री आवास भोपाल में समय मिल पा रहा है।
संविदा छात्रावास/आश्रम अधीक्षक को वर्तमान में 3500 रूपयें अल्प वेतन मिल रहा है और वे अपने कर्तव्य पर 24 घंटे कार्यरत है, वर्तमान में छात्रावास सत्र प्रारंभ हो चुका है जिसमें कई आकस्मिक व्यय एवं छात्रावासी छात्रों के पालको की जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ता है अतः छात्रावास अधीक्षको की छात्रावास कार्यो के प्रति गंभीरता का ध्यान रखते हुए महोदय से निवेदन है कि हमारी मांगे केवल परीविक्षा अवधि 5 वर्ष से कम कर 3 वर्ष कर नियमितीकरण करना है जिसे केबीनेट में शिघ्र स्वीकृति प्रदान की जाना है।
जिससे अधीक्षको को अपनी आर्थिक, सामाजिक एवं पारिवारीक समस्याओं से आजादी मिल सकेगी। आदिवासी हितो का ध्यान रखने वाले महोदय से इसी आशा एवं विश्वास के साथ की हमारी मांगो के संबंध में शिघ्र केबीनेट में मंजूरी मिल सकेगी। इस कार्यक्रम में श्री हरीश जाधव, प्रकाश लोहारे, सुभाष यादव, महेन्द्र सांवले संविदा छात्रावास अधीक्षको द्वारा मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया गया है।
हरीश जाधव
प्रांतीय प्रवक्ता
9039577011
संविदा छात्रावास अधीक्षक संघ
बड़वानी