भोपाल। राज्य शासन ने 3 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नए पद-स्थापना आदेश जारी किये हैं। श्री आशीष उपाध्याय विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-आयुक्त-सह-संचालक संस्थागत वित्त को अपने कर्त्तव्यों के साथ पदेन प्रमुख सचिव वित्त विभाग घोषित किया गया है।
श्री मनीष रस्तोगी आयुक्त बजट तथा पदेन सचिव वित्त विभाग को सचिव वित्त विभाग पदस्थ किया गया है। श्री शोभित जैन अपर सचिव वित्त को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ संचालक बजट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।