भोपाल। परिस्थितियां अनुकूल होने के कारण दक्षिण-पश्चिमी मानसून दो जून को केरल पहुंच जाएगा। केरल में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक केरल और लक्षद्वीप के कई इलाकों में शनिवार को सुबह तक भारी बारिश हो सकती है।
मानसून पिछले साल पांच जून को केरल पहुंचा था। उधर, अरब सागर से आ रही नमी की वजह से मध्यप्रदेश में इंदौर, रीवा तथा जबलपुर में मानसून पूर्व हल्की बारिश हुई है। मौसम विज्ञानी आरडी मेश्राम के अनुसार अगले २४ घंटों में जबलपुर, इंदौर और भोपाल संभाग में कई जगह बूंदाबादी हो सकती है।