सिवनी। कुरई थाना अंतर्गत एनएच 07 के कुरई घाटी में आज दोपहर 3.30 बजे जबलपुर से नागपुर की ओर जा रही यात्री बस खाई में पलट गई बस में लगभग 50 यात्री सवार थे जिसमें से 20 यात्री घायल हो गए वही तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को सिवनी व कुरई चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को नागपुर रिफर कर दिया गया है कुरई पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर हादसे की जांच की जा रही है।
ज्ञात है की एनएच 07 मे जबलपुर से नागपुर की ओर जा रही यादव बस आज दोपहर 3.30 बजे कुरई के पास खाई में पलट गई यात्रियो ने बताया कि बस में लगभग 50 यात्री सवार थे हादसा मोड़ में सामने से आ रहे ट्रक के कारण अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई हादसे के तुरंत बाद कुरई पुलिस और अन्य यात्रियों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और उपचार के लिये कुरई व सिवनी जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है घायलों में तीन की हालत गंभीर है जिन्हे नागपुर रिफर कर दिया गया है।