भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले के पद्माकर नगर थाना क्षेत्र मे एक दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप मे पुलिस ने चार आरोपियो को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार सागर जिले के बंडा मे सिंचाई विभाग मे पदस्थ यह दैनिक वेतन भोगी महिला कर्मचारी सागर मे क्लर्क के यहां पैसा लेने आई थी। वह एक हजार रुपये लेकर घर लौट रही थी। इसी बीच चार युवकों ने देशी कट्टे से धमकाकर इस महिला को टाटा सूमो गाडी मे बिठाया और सिरोजा गांव के पास उसके साथ दुष्कृत्य किया तथा उससे एक हजार रुपये भी लूट लिए।
पुलिस ने चारों आरोपियो मुकेश कुचबंदिया, दीनू राजपूत आजाद अहिरवार तथ मुकेश अहिरवार को गिरफतार कर लिया है उनके खिलाफ विभिन्न धाराओ तथा अनुसूचित जाति अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला र्दज कर किया गया है। चारो आरोपी आदतन अपराधी है।