विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के एक भक्त से बदसलूकी करने के मामले में संत आशाराम बापू के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गये है।
सूत्रों के अनुसार गत चार फरवरी को अमान सिंह दांगी ने सत्संग के दौरान संत से आर्शीवाद लेने पहुंच थे। इसी दौरान संत ने उनसे बदसलूकी की इससे उक्त बुजुर्ग भक्त भावनाएं आहत हुई थी। इसके बाद भक्त ने संत के खिलाफ सिविल लाईन थाने में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग करने के साथ ही अदालत में एक प्राइवेट इस्तेगासा लगाया था। जहां से संत आशाराम बापू पर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
आसाराम बापू ने पत्रकार को मारा थप्पड़
समय-समय पर आपा खोने वाले आसाराम ने कुछ महीनों पहले गाजियाबाद में भी एक पत्रकार के सवाल पूछने पर उसे घूंसा रसीद कर दिया था। आरोप है कि रोहित गुप्ता नाम का पत्रकार आसाराम बापू के समारोह की कवरेज करने गया था। इसी दौरान आसाराम के समर्थकों ने पत्रकार पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई की। पत्रकार का आरोप है कि आसाराम बापू ने ही समर्थकों को हमले के लिए उकसाया था।
आसाराम बापू हड़प गए 700 करोड़ की जमीन?
आसाराम और उनके बेटे पर मध्य प्रदेश के रतलाम में 700 करोड़ रुपए की जमीन हड़पने का संगीन आरोप लगा है। आरोप है कि साल 2001 में रतलाम की एक फैक्ट्री की जमीन आसाराम ने सतसंग के लिए किराए पर ली थी, जिसपर उन्होंने कब्जा जमा लिया। नारायण साईं की वेबसाईट में मंदिर के पास की जमीन आसाराम अपनी बता रहे हैं। पूरे 200 एकड़ जमीन कब्जा करने का आरोप आसाराम पर लग रहा है। आरोप है कि मध्य प्रदेश के रतलाम की 200 एकड़ जमीन पर आसाराम और उनके बेटे नारायण ने साल 2001 से कब्जा कर रखा है।
आसाराम बोले, बलात्कारियों को भाई क्यों नहीं बोला?
आसाराम बापू के मुताबिक दिल्ली गैंगरेप घटना के लिए पीड़ित लड़की भी जिम्मेदार थी क्योंकि ताली एक हाथ से नहीं बजती। उनका तो यह भी मानना था कि 6 आरोपियों के सामने अगर वह उनको रोकने की गुहार लगाती तो शायद वह बच सकती थी। इससे उसकी इज्जत और जिंदगी दोनों बनी रहती।