मध्यप्रदेश में बढ़ेंगी एमबीबीएस की 180 सीटें

भोपाल। प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों में इस सत्र से एमबीबीएस की 180 सीटें बढ़ सकती हैं. इसके लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव दिया है। जिसमें सभी मेडिकल कॉलेजों में 150 सीटें की जाना है।

इस तरह प्रदेश के सभी 6 मेडिकल कालेजों में 180 सीटों की वृद्धि होगी. फिलहाल प्रदेश में एमबीबीएस की 720 सीटें हैं. नए प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद 900 सीटें हो जाएंगी।  प्रदेश के सभी छह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटें की जानी है. इस लिहाज से रीवा मेडिकल कॉलेज और सागर मेडिकल कॉलेज को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

रीवा में एमबीबीएस की 60 सीटें हैं जिससे यहां 90 सीटों का इजाफा होगा. वहीं सागर मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों को 150 किया जाएगा. वहीं बाकी के चार मेडिकल कॉलेज में 10-10 सीटें बढ़ाई जाएंगी. चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. एनएम श्रीवास्तव ने बताया कि एमसीआई हर कॉलेज में 150 सीट करने जा रही है. इस पर बीओजी की बैठक में निर्णय होगा।

विभाजन के पूर्व मप्र के मेडिकल कॉलेजों में 150 सीटें ही मान्य थी. विभाजन बाद 10-10 सीटें छत्तीसगढ़ को दे दी गई. लिहाजा भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में सीटों की संख्या 140 हो गई. वहीं रीवा मेडिकल कॉलेज में 60 सीटों पर प्रवेश दिया जाने लगा. इसके बाद एमसीआई ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान एमसीआई को इन कॉलेजों में सीट बढ़ाने के लायक इंतजाम मिले. इसी आधार पर कॉलेजों की सीटें बढ़ाने की गुजारिश की गई थी. काउंसलिंग से पहले मंजूरी आई तो प्रदेश में इसी सत्र से एमबीबीएस की 900 सीटें हो जाएंगी.

  • कहां कितनी सीटें बढ़ेंगी
  1. गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल 140 (+10)
  2. एमजीएम कालेज इंदौर 140 (+10)
  3. जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर 140 (+10)
  4. एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर 140 (+10)
  5. एसएस मेडिकल कॉलेज रीवा 060 (+90)
  6. बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर 100 (+50)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!